Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 15:16
रियाद : खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) ने अरब लीग मिशन के तहत सीरिया भेजे गए अपने पर्यवेक्षकों को वापस बुलाने का निर्णय लेने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आग्रह किया है कि अरब लीग के फैसलों को लागू करवाने के लिए दमिश्क पर वैश्विक दबाव बनाया जाए।
जीसीसी ने एक बयान में कहा, जीसीसी देशो ने फैसला किया है कि वह सउदी अरब के उस निर्णय पर अमल करेंगे कि सीरिया से पर्यवेक्षकों को वापस बुलाया जाए। सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मौलेम ने कहा कि रूस सीरिया के आंतरिक मामले में बाहरी दखल के खिलाफ है।
उधर, सीरिया में नए संविधान का मसौदा तैयार कर रही समिति ने फैसला किया है कि कोई एक व्यक्ति सिर्फ दो बार सात-सात साल के लिए राष्ट्रपति रह सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 20:46