Last Updated: Friday, June 8, 2012, 16:33
काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों की ओर से एक जेल पर हमले के बाद हुई झड़प में तीन कैदी मारे गए और 28 घायल हो गए। यह हमला सारी पुल प्रांत में कल देर शाम हुआ।
प्रांतीय उप गवर्नर अख्तर मोहम्मद खरजादा ने बताया कि विस्फोट के कारण जेल की दीवार में एक बड़ा छेद हो गया। उन्होंने कहा, ‘हमले के बाद 10 मिनट तक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी चली। इस दौरान तीन कैदी मारे गए और 28 घायल हो गए।’ खरजादा ने कहा कि 31 कैदी भागने में सफल रहे, हालांकि 16 को पकड़ लिया और शेष लोगों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 16:33