Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 13:42

वाशिंगटन : रिश्ते बनाने और निभाने की कला के लिए मशहूर वरिष्ठ सीनेटर जॉन कैरी की विदेश मंत्री की कुर्सी पक्की हो गई है। सीनेट ने बहुमत से विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है और अब वह हिलेरी क्लिंटन का स्थान लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इस समय सीनेट की शक्तिशाली विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष 69 वर्षीय कैरी को विदेश नीति और विशेषकर अशांत अफगानिस्तान. पाकिस्तान क्षेत्र के मामले में राष्ट्रपति बराक ओबामा का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है ।
वियतनाम युद्ध का गहन अनुभव रखने वाले कैरी के नामांकन को सीनेट ने तीन के मुकाबले 94 मतों से मंजूरी दी। तीन रिपब्लिकन सीनेटरों जेम्स इनहोफे, टेड क्रूज तथा जॉन कोर्निन ने उनके नामांकन का विरोध किया। कोर्निन सीनेट के इंडिया काकस के सह अध्यक्ष हैं।
ओबामा के राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट का यह पहला चयन है जिसकी सीनेट ने पुष्टि की है। विदेश मंत्री के रूप में 65 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन का शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस है। सीनेट की विदेश संबंध समिति के नए अध्यक्ष सीनेटर राबर्ट मेनेनदेज ने इस बात को रेखांकित किया कि कैरी विदेश विभाग की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 09:08