Last Updated: Monday, October 24, 2011, 03:38
अंकारा: पूर्वी टर्की में आये 7.2 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 200 से ज्यादा हो गयी है जबकि करीब 350 लोग घायल हुए हैं।
माना जा रहा है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है क्योंकि अभी कई लोग मलबे में दबे हुए है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। हजारों लोगों के इस भूकंप में मरने की आशंका जताई जा रही है।
भूकंप से बुरी तरह प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री रिसेप तयीप एरदोगन ने संवाददाताओं को बताया कि सिर्फ वान प्रांत में 93 व्यक्तियों की और इरकिस जिले में 45 व्यक्तियों की मौत हुयी है।
इससे पहले बताया गया था कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 70 है जिनमें से 50 व्यक्ति इरकिस में मारे गये हैं। इरकिस, वान का एक इलाका है और वहां की आबादी करीब 100,000 है।
एरडोगन ने बताया कि इरकिस में स्थिति अत्यधिक गंभीर है। वहां पर कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने शुरूआत में बताया था कि भूकंप की तीव्रता 7.3 थी लेकिन बाद में उन्होंने इसे कम करते हुए 7.2 बताया। भूकंप से प्रभावित पूर्वी वान शहर में मुख्य रूप से कुर्दों की बहुलता है। अधिकारियों ने कहा कि इरकिस और वान में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 21:07