Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 14:25
भारतीय चालक दल वाले एक तुर्की तेल-रासायनिक टैंकर का पश्चिमी अफ्रीकी देश गेबोन के तट पर समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया। तुर्की कंपनी के इस जहाज के चालक दल प्रबंधक वी शिप्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि माल्टा के ध्वज वाले एमवी कॉटन जहाज का अपहरण संदिग्ध समुद्री डाकुओं द्वारा सोमवार को जेंटिल बंदरगाह से 15 मील की दूरी पर कर लिया गया। टैंकर के चालक दल में 24 भारतीय शामिल हैं।