ट्विटर में टॉप पर मिस्र,लादेन की मौत - Zee News हिंदी

ट्विटर में टॉप पर मिस्र,लादेन की मौत

लंदन: लोकप्रिय क्रांति में मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का सत्ता गंवाना और पाकिस्तान में अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत 2011 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा छाए रहे ।

 

ट्विटर पर इन दोनों घटनाओं के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मार्च में जापान में आए भूकंप और सूनामी की रही । माइक्रोब्लॉगिंक साइट ने इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे विभिन्न मुद्दों की सूची जारी की है ।

 

8 जनवरी को एरिजोना से सांसद गैब्रियाला गिफोर्ड पर हुई गोलीबारी इस सूची में चौथे स्थान पर रही । पांचवा स्थान लीबिया के तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी की अक्तूबर में हुई मौत का रहा ।

 

ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा, ‘हमने पश्चिम एशिया में इतिहास को करवट लेते और एलिजाबेथ टेलर को अलविदा होते देखा ।’  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 13:37

comments powered by Disqus