Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 10:20
लंदन. 31 अगस्त 1997 के दिन राजकुमारी डायना का निधन हुआ था. पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में कार हादसा तब हुआ जब प्रिंसेस डायना अपने दोस्त डोडी अल फ़याद के साथ पेरिस के एक होटल से निकलीं थी.
कुछ फोटोग्राफर होटल से ही उनके कार का पीछा कर रहे थे. इस बीच उनकी तेज़ रफ़्तार मर्सीडीज़ कार शहर के मध्य में बने एक सुरंग के पास फुटपाथ से जा टकराई. इस हादसे में डायना के दोस्त डोडी अल फ़याद और कार के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि डायना और उनके अंगरक्षक को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों के दो घंटे के अथक प्रयास के बाद भी डायना को बचाया नहीं जा सका था. दुर्घटना के वक्त प्रिंसेस डायना के पति प्रिंस चार्ल्स और दोनों बेटे राजकुमार विलियम और हैरी स्कॉटलैंड में छुट्टियां मना रहे थे.
डायना आज भी ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं और उन्हें इंटरनेट पर शाही परिवार में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. यानी मृत्यु के 14 साल बाद भी उनकी सुंदरता के लोग कायल हैं और प्रसिद्धि में कमी नहीं आयी है.
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 18:25