Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:54

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने देश द्वारा तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क को विदेशी आतंकवादी संगठन का दर्जा दिये जाने के बाद आज संकेत दिया कि अमेरिका ने तालिबान को काली सूची में डालने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया है।
हिलेरी ने ब्लूमबर्ग रेडियो के साथ साक्षात्कार में जोर देकर कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क पर दबाव डालने के लिए हर उपाय का इस्तेमाल करेगा। अमेरिका उत्तर वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अभियान के वास्ते पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है।
यह पूछे जाने पर हिलेरी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या तालिबान को काली सूची में डालना चाहिए। उन्होंने कहा, हम किसी को भी विदेशी आतंकवादी संगठन का दर्जा देने से पहले काफी गहन विश्लेषण करते हैं। हम हक्कानी नेटवर्क के बारे में उस निष्कर्ष पर पहुंचे थे तथा हमारा मानना है कि यह सही निर्णय है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:54