'तीर्थयात्रियों की रिहाई को तुर्की-कतर करें पहल'

'तीर्थयात्रियों की रिहाई को तुर्की-कतर करें पहल'

'तीर्थयात्रियों की रिहाई को तुर्की-कतर करें पहल'तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने तुर्की और कतर से आग्रह किया है कि वे सीरिया में अगवा किए गए 48 ईरानी शिया तीर्थयात्रियों की रिहाई में मदद करें।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, सालेही ने शनिवार को तुर्की के विदेश मंत्री अहमत दावूतोगलू और कतर के विदेश मंत्री शेख हमद बिन जस्सिम अल-थानी के साथ फोन पर हुई बातचीत में दोनों देशों से अनुरोध किया है कि वे अगवा ईरानी नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें।

ज्ञात हो कि दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दमिश्क शहर के बाहर स्थित हजरत जैनब की दरगाह जा रहे बस में सवार 48 श्रद्धालुओं को हथियारबंद अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया था।

सीरिया में ईरानियों को अगवा किए जाने की यह पहली घटना नहीं है। जनवरी में हथियारबंद हमलावरों ने दमिश्क और पश्चिमोत्तर शहर अलेप्पो के बीच मार्ग पर एक बस पर हमला किया और 11 ईरानी तीर्थयात्रियों को अगवा कर लिया।

इसके पहले दिसम्बर 2011 में भी हथियारबंद अपहर्ताओं ने होम्स शहर में पांच इंजीनियरों को अगवा कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 10:16

comments powered by Disqus