तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों से मिलीं जोली

तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों से मिलीं जोली

तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों से मिलीं जोलीअंकारा : हॉलीवुड अभिनेत्री व संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत एंजेलीना जोली ने गुरुवार को तुर्की में दो सीरियाई शरणार्थी शिविरों का दौरा किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त एंटोनिया गुर्टेस के साथ जोली किलिस शहर में स्थित ओनकुपिनार शिविर में लगभग 12,000 शरणार्थियों से मिलीं। वह उन बच्चों से मिलीं जो तुर्की भाषा में गा रहे थे।

इस दौरान जोली गाजियनटेप प्रांत के इसलाहिये शहर में पनाह लेने वाले करीब 8,000 सीरियाई शरणार्थियों से मिलीं जो हिंसा के बाद भाग गए थे।

उल्लेखनीय है कि जोली और गुर्टेस बुधवार को लेबनान में थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 12:32

comments powered by Disqus