‘...तो 26/11 के आरोपियों को ICC को सौंप दे पाक’

‘...तो 26/11 के आरोपियों को ICC को सौंप दे पाक’

‘...तो 26/11 के आरोपियों को ICC को सौंप दे पाक’ वाशिंगटन : मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान में हो रही सुनवायी की धीमी गति से निराश अमेरिका के वरिष्ठ सांसद ने मांग की है कि लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सभी सात आरोपियों को न्याय की जद में लाने के लिए इस्लामाबाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) को सौंप दे।

सदन की विदेशी संबंध मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद एड रॉयस ने कहा, ‘सात लोग हैं जिन्हें (26/11 हमले में उनकी भूमिका के लिए) न्याय की जद में लाना है।’ उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘यदि पाकिस्तान उनके खिलाफ सुनवायी नहीं कर सकता, तो मानवता के खिलाफ अपराध, उन्होंने अपनी साजिश में जो किया और उसका परिणाम स्वरूप जो हुआ, उसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय को सौंप दे।’

नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों के सिलसिले में सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ योजना बनाने, वित्त पोषण करने और हमले को अंजाम देने के आरोप हैं। रावलपिंडी स्थित एक आतंकवाद-निरोधी अदालत वर्ष 2009 से ही इस मामले की सुनवायी कर रही है हालांकि इससे जुड़े न्यायाधीश पांच बार बदल चुके हैं।

अमेरिकन इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी द्वारा कैपिटल हिल में आयोजित कांग्रेशनल रिसेप्शन में भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह को संबोधित करते हुए रॉयस ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद की चुनौतियों से दो-चार हो रहे हैं।

रॉयस ने कहा कि खाड़ी देशों से पाकिस्तान के 600 देवबंदी स्कूलों को 10 करोड़ डॉलर जाने के सबूत मिले हैं और उनके अनुसार ये (स्कूल) कट्टरपंथ की फैक्टरियां हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के वक्त के 25 प्रतिशत हिन्दू आबादी के मुकाबले आज उनकी संख्या घट कर 1.5 प्रतिशत रह गयी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 18:34

comments powered by Disqus