Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 18:57

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका अपने रंगभेद नीति विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के कल (गुरूवार को) 95वें जन्मदिन की तैयारी में जुटा हुआ है जबकि देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति अभी भी नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मंडेला के जन्मदिन के अवसर पर लोग ‘मंडेला डे’ के तहत जरूरतमंदों को वस्तुएं दान में देते हैं और दिन के 67 मिनट किसी न किसी अच्छी सेवा में लगाते हैं। यहां 67 मिनट से अर्थ मंडेला के जीवन के उन 67 वर्षों से है जिन्हें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लोगों के हितों में काम करते हुए गुजारा है। कई लोग अपने समुदाय के लिए कुछ करने के अवसर को लेकर काफी उत्साहित हैं।
दक्षिण अफ्रीका के एक निवासी का कहना है, भोजन, पेय पदार्थों और अन्य विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को हम प्रायोजित कर रहे हैं। मेरे कहने का अर्थ है कि मंडेला बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरे विचार से यह पूरी दुनिया में होना चाहिए सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में नहीं। सभी अपने समय का एक छोटा हिस्सा दे सकते हैं। एक अन्य नागरिक का कहना है, मंडेला ने अपने जीवन में हर दिन काम किया है। मुझे लगता है कि सामाजिक जिम्मेदारी प्रत्येक दिन होनी चाहिए। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने एक बयान जारी कर सबको याद दिलाया, दक्षिण अफ्रीका के सभी लोग मदीबा के जन्मदिन की तैयारी शुरू करें। उन्होंने 18 जुलाई को जन्मे मंडेला के कबीले ‘मदीबा’ के नाम का उपयोग किया।
राष्ट्रपति ने कहा, अपने पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में हम सभी इस दिन कुछ न कुछ अच्छा जरूर करें। फेंफडे में फिर से संक्रमण होने के बाद मंडेला को आठ जून को प्रिटोरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिसंबर से लेकर अभी तक मंडेला चौथ्ज्ञी बार अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मंडेला को फेंफड़े संबंधी समस्या उस वक्त से है जब वह रोबेन द्वीप पर राजनीतिक बंदी थे।
मंडेला वर्ष 1994 से 1999 तक देश के राष्ट्रपति रहे। पांच वर्ष बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद छोड़ दिया था। उन्हें वर्ष 1993 में नोबेल शांति सम्मान से नवाजा गया। मंडेला ने वर्ष 2004 के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना बंद कर दिया। अंतिम बार वह वर्ष 2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में नजर आए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 18:57