दमिश्क में आत्मघाती हमले, 40 की मौत - Zee News हिंदी

दमिश्क में आत्मघाती हमले, 40 की मौत

दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क में आज सुरक्षा और खुफिया विभागों के भवनों को निशाना बनाकर किए गए दोहरे आत्मघाती कार हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अफसरों ने यह जानकारी दी।

 

इन हमलों के एक दिन पहले ही अरब लीग की एक टीम यहां पहुंची है। अरब लीग की टीम सीरिया के उन दावों की जांच करने आयी है जिसमें राष्ट्रपति बशर असद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के दमन को रोकने का वादा किया गया था। राष्ट्रपति बशर असद के खिलाफ मार्च में प्रदर्शन शुरू होने के बाद यह पहला मौका है कि सीरियाई राजधानी में ऐसा हमला हुआ है।

 

उप विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमने शुरू से कहते आ रहे हैं कि यह आतंकवाद है। वे सैनिकों और नागरिकों को मार रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 लोग घायल हुए हैं। इसके पहले सरकारी टीवी ने कहा था कि मृतकों में सैनिक और नागरिक दोनों शामिल हैं। सरकारी टीवी के अनुसार शुरुआती जांच में अलकायदा आतंकी नेटवर्क का हाथ होने की आशंका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 20:20

comments powered by Disqus