Last Updated: Friday, January 4, 2013, 09:43
बेरूत : सीरिया में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कहा है कि दमिश्क स्थित एक गैस स्टेशन पर विस्फोटक से लदी एक कार में विस्फोट से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि राजधानी के मसाकिन बारजे में कल हुए इस विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
सीरिया की सरकारी समाचार सेवा ने भी विस्फोट की खबर दी है लेकिन मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया है। उसने कहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने के लिए आतंकवादियों ने कार बम विस्फोट से उन गाड़ियों को निशाना बनाया जो गैस लेने के लिए कतारबद्ध खड़ी थीं।
सरकार समर्थक इखबारिया टीवी स्टेशन ने कहा है कि विस्फोट में 30 नागरिक मारे गए या घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 09:43