Last Updated: Monday, March 19, 2012, 13:28
बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क कई इलाकों में विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के भीषण संघर्ष चल रहा है, जिसमें कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है।
ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के रमी अब्दुल रहमान ने बताया कि दमिश्क के माजेह जिले में संघर्ष सोमवार को शुरू हुआ जहां 18 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
रहमान ने कहा, हिंसक संघर्ष दमिश्क में सुरक्षा प्रतिष्ठानों के निकट हुआ। बीते एक साल के दौरान दमिश्क में हुआ यह सबसे भीषण संघर्ष है। दमिश्क में एक कार्यकर्ता मुर्तजा रशीद ने कहा कि माजेह और दो अन्य जिलों काबून एवं आरबीन में विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी जा सकती हैं। दमिश्क में हिंसा शुरू होने से पहले बीते शनिवार को शक्तिशाली कार बम विस्फोट हुआ था। इसमें 27 लोग मारे गए थे।
उधर, तुर्की के एक राजनयिक ने कहा कि सीरियाई सेना के दो और वरिष्ठ अधिकारियों ने बगावत करते हुए विद्रोहियों से हाथ मिला लिया है। इस राजनयिक ने बताया कि ये दोनों सीरियाई जनरल कल तुर्की में भाग आए। तुर्की में 16 हजार से अधिक सीरियाई शरणार्थी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 18:58