दूतावास हमला: 94 ट्यूनिशियाई पर चलेगा केस

दूतावास हमला: 94 ट्यूनिशियाई पर चलेगा केस


ट्युनिस : ट्यूनिशिया की राजधानी में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कम से कम 94 लोगों पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलेगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ `शेम्स एफएम` के हवाले से दी।

इसके मुताबिक ट्यूनिस के फर्स्ट इंस्टेंस ट्राइब्युनल में अभियोजन पक्ष के वकील ने गुरुवार को 94 आरोपियों के मामले को सैन्य अदालत में स्थानांतरित करने का फैसला किया। बचाव पक्ष के वकील ने इस फैसले का विरोध करते हुए यह दलील दी कि सैन्य अदालत आम नागरिकों पर मुकदमा नहीं चला सकता।

गत सप्ताह इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन के दौरान गुस्साई हुई भीड़ ने अमेरिकी दूतावास के परिसर पर हमला कर दिया था जिसमें चार लोग मारे गए थे और 48 लोग घायल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 10:28

comments powered by Disqus