Last Updated: Friday, September 21, 2012, 10:28
ट्यूनिशिया की राजधानी में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कम से कम 94 लोगों पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलेगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ `शेम्स एफएम` के हवाले से दी।