द्विपक्षीय वार्ता करेंगे भारत-ब्रिटेन - Zee News हिंदी

द्विपक्षीय वार्ता करेंगे भारत-ब्रिटेन






लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी ब्राउने की सोमवार से शुरू हो रही नयी दिल्ली की पांच दिवसीय दौरे पर दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे।

 

मई 2010 में पद ग्रहण करने के बाद यह ब्राउने की दूसरी भारत यात्रा है। वह नयी दिल्ली के अपने दौरे पर वर्तमान द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं के बारे में बात करेंगे।

 

ब्राउने नयी दिल्ली में सीबीआरएन आपदा प्रबंधन और सुरक्षा पर भारत-ब्रिटेन के संयुक्त सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे।

 

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ब्राउने के विदेशमंत्री से भी मिलने की संभावना है।
भारत रवाना होने से पहले ब्राउने ने कहा, वर्ष 2012 भारत-ब्रिटेन के रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण साल है। शिक्षा, शोध और उर्जा के क्षेत्र में संबंधों को मजबूत बनाने के लिए वह अपने दौरे पर बेंगलूर, चेन्नई और हैदराबाद भी जाएंगे।

 

विज्ञप्ति के मुताबिक, ब्राउने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी मिलेंगे। इसके अलावा वह दोनों राज्यों के दौरे पर उद्योगपतियों तथा मीडिया के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 23:51

comments powered by Disqus