Last Updated: Monday, March 11, 2013, 16:52

सोल : दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं ने सोमवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। वहीं सैन्य अभ्यास की कटु आलोचना करने वाले और दोनों देशों पर परमाणु हमला करने की धमकी देने वाले उत्तर कोरिया ने सोल के साथ अपना हॉटलाइन संपर्क खत्म कर लिया।
कोरियाई प्रायद्वीप में पिछले एक हफ्ते से बढ़ते तनाव के बीच दो हफ्तों का ‘की रिजॉल्व’ सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है जब उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते अपने तीसरे परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र में अपनाए गए कड़े प्रतिबंधों को लेकर कड़े तेवर अपनाए।
प्योंगयांग ने संयुक्ताभ्यास की आलोचना करते हुए इसे भड़काउ आक्रामक कदम बताया और घोषणा की कि सोमवार से 1953 के युद्धविराम और दक्षिण के साथ दस्तखत किए गए शांति समझौतों को खत्म कर रहा है।
‘की रिजॉल्व’ मुख्यत: कम्प्यूटर आधारित सैन्य अभ्यास है लेकिन इसमें 10,000 से ज्यादा दक्षिण कोरियाई सैनिक और 3,500 अमेरिकी सैन्यकर्मी शामिल होंगे। दक्षिण कोरिया में करीब 28,500 अमेरिकी सेना मौजूद हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 16:52