Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 13:44
मास्को : ईरान जल्दी ही एक नई मिसाइल व स्वदेशी तकनीकी वाला पानी की सतह पर उतरने और उड़ान भरने में सक्षम यान यानी सीप्लेन का निर्माण करेगा। रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अहमद वाहिदी ने यह घोषणा की है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक वाहिदी ने बुधवार को प्रेस टीवी को बताया कि ईरान जल्दी ही उच्च तकनीकी सम्पन्न मिसाइलों और सशस्त्र सीप्लेन्स का निर्माण शुरू करेगा। उन्होंने इन नए उत्पादों के लिए कोई नई समयसीमा निर्धारित नहीं की है।
ईरान रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने व महत्वपूर्ण हथियार प्रणालियां स्वदेश में ही निर्मित करने पर जोर दे रहा है। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एस-300 से सम्बंधित वर्ष 2007 में हुए एक समझौते को रूस द्वारा रद्दी की टोकरी में डाल देने के बाद ईरान ने यह निर्णय लिया है। ईरान सरकार का दावा है कि वह खुद एस-300 प्रणाली का निर्माण कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 13:44