Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 11:43
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए घरेलू विरोध के बावजूद लंबे समय से चले आ रहे यूरेनियम निर्यात प्रतिबंध को हटाने का फैसला लेकर द्विपक्षीय संबंधों की एक बड़ी बाधा के खात्मे का रास्ता साफ कर दिया।
सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के अंदर कड़े विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने यह साहसिक फैसला लिया और कहा कि यह कदम ‘एशियाई सदी’ में बढ़त हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया की मदद करेगा।
जूलिया गिलार्ड ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने के बावजूद भारत को यूरेनियम की बिक्री के फैसले को सही ठहराते हुए कहा, ‘एशियाई सदी में अवसरों के एक नये दौर को हासिल करने के लिये हम विश्व के इतिहास में सही समय पर हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पूरे क्षेत्र में हमारा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत समेत सभी देशों के साथ जितना हो सके सुदृढ़ संबंध हो। यह व्यापार, नौकरियों और देश के लिये अच्छा है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 17:13