नरक में कोने में पहुंचे किम जोंग इल :मैक्केन - Zee News हिंदी

नरक में कोने में पहुंचे किम जोंग इल :मैक्केन

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन ने इस बात पर संतोष जताया है कि दिवंगत उत्तरकोरियाई नेता किम जोंग इल ‘नरक के कोने में आराम’ फरमा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने किम के परिवार के शासन को खत्म करने के लिए प्रयास किए जाने का आह्वान किया।

 

 

रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर और वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन पा चुके मैक्केन ने कल कहा कि किम ने अपने लोगों को घोर गरीबी और दुनिया के सर्वाधिक बर्बर शासन में से एक के अधीन रहने के लिए विवश किया। मैक्केन ने कहा, ‘‘किम जोंग इल के नहीं रहने से अब विश्व एक अच्छा स्थान हो गया है।’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल संतोष जता सकता हूं कि ‘डीअर लीडर’ कज्जाफी, बिन लादेन, हिटलर और स्टालिन के साथ नरक के कोने में आराम फरमा रहे हैं।’ (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 11:47

comments powered by Disqus