Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 14:34

अबू धाबी : निर्वासित सीरियाई विपक्ष के प्रमुख ने मांग की है कि सीरिया में हुए नरसंहार के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह मांग भी उठाई कि भविष्य में असद को कोई शरण न दी जाए।
सीरियन नेशनल काउंसिल (एसएनसी) के प्रमुख अब्देल बसेत सायदा ने पत्रकारों से कहा, यमन का उदाहरण सीरिया में लागू नहीं हो सकता। दरअसल यमन में जन विद्रोह उभरने के बाद पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह को क्षमादान दे दिया गया था।
अब्देल ने कहा, यहां नरसंहार हुआ है। हमारा मानना है कि बशर के खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। वह अपराधी है और उसे शरण नहीं मिलनी चाहिए। एसएनसी प्रमुख ने कहा कि उनकी परिषद एक परिवर्ती सरकार के बारे में विद्रोही दलों से चर्चा करेगी। उन्होंने एक ऐसे नेता की मांग उठाई जो सीरिया में फिर से एक नई शुरूआत करे।
अब्देल ने कहा, हम एक ऐसा नेता चाहते हैं जो ईमानदार और देशभक्त व्यक्ति हो। वह सीरियाई क्रांति के सारे उद्देश्यों के प्रति बिल्कुल शुरूआत से निष्ठावान हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय समूहों से समन्वय स्थापित जाएगा। इन दलों में फ्री सीरियन आर्मी भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 14:34