Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 18:19

मेलबर्न : प्रिंस विलियम की गर्भवती पत्नी केट के इलाज के दौरान अस्पताल में फर्जी फोन करने वाले दोनों ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं को बगैर अनुमति के ऐसे किसी भी फोन को प्रसारित नहीं करने का प्रशिक्षण दिया गया था और अब वे इससे अनभिज्ञ बने हुए हैं । अस्पताल में उनके फर्जी फोन के बाद भारतीय मूल की एक नर्स की मौत हो गई थी ।
‘2डे एफएम स्टेशन’ के सूत्र के हवाले से ‘द एज’ ने अपनी खबर में लिखा है कि रेडियो निगरानी समूहों के नियमों के अनुसार सभी प्रस्तोताओं, निर्माताओं और सामग्री प्रबंधकों को प्रत्येक छह महीने में ‘शिष्टाचार एवं मानदंड’ प्रशिक्षण में भाग लेना होता है ।
‘2डे एफएम’ के प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बनकर मध्य लंदन के मेरिलबोन स्थिति किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती गर्भवती केट की बीमारी के बारे में पता लगाया था । इस फर्जी फोन के वक्त भारतीय मूल की नर्स जेसिन्था सलादन्हा (46) रिसेप्शन पर मदद कर रही थी। उसने उसी सुबह :पिछले शुक्रवार को: कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
अखबार के मुताबिक, सूत्र का कहना है, मेरे लिए विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि रेडियो मनोरंजन के क्षेत्र में आपको इस वर्ष सबसे बेहतर माना गया है और आप इतने गैरजिम्मेदार हैं कि आपको मंजूरी लेने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है । आप इस पूरी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण पर सवाल पूछ रहे होंगे क्योंकि आप इसके लिए जितनी जल्दी संभव हो मंजूरी पाने को कोशिश कर रहे होंगे। आप बमुश्किल हाथ-पर-हाथ धरे देख रहे होंगे।
सूत्र ने कहा, ये दोनों प्रस्तोता प्रसारण पेशेवर हैं। अब वे भोले नहीं बन सकते । मुझे उनके लिए बहुत दुख होता है। अखबार ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि ‘2डे एफएम’ की वकील तानिया पेत्सिनिस इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाती हैं। इनमें विशेष निर्देश होते हैं जैसे जब तक समुचित मंजूरी ना मिले किसी भी फर्जी फोन को प्रसारित ना किया जाए.. यदि उसके संबंध में कोई संदेह हो तो उसके बारे में प्रबंधन पर बिल्कुल स्पष्ट निर्देश हैं, उनका पालन करना होता है।
वर्ष 2009 में ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान 14 वर्षीय बच्ची ने सीधे प्रसारण में कहा था कि उसके साथ बलात्कार हुआ था । इसी कांड के बाद छमाही प्रशिक्षण सत्र शुरू किए गए। सूत्र ने कहा, ‘‘यदि किसी कर्मचारी को दोनों छमाही सत्रों के बीच नियुक्त किया जाता है तो उन्हें व्यक्तिगत तौर प्रशिक्षण दिया जाता है।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 18:19