Last Updated: Monday, December 10, 2012, 21:48
लंदन में ब्रिटिश राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन का इलाज करने वाले अस्पताल में फर्जी फोन कॉल उठाने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा सल्दान्हा के परिवार का मानना है कि फर्जी फोन वाली घटना के बाद जेसिंथा की जान शर्म के चलते गई।