Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 08:14

अबूजा: नाइजीरिया के बेहद खतरनाक माने जाने वाले इस्लामी आतंकवादी गुट बोको हराम ने विभिन्न चर्च पर हुए तीन घातक हमलों की जिम्मेदारी ली जिसमें कम से कम 75 लोग मारे गये हैं और 120 अन्य घायल हो गये ।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बदले के तहत किये गये हमलों में नाइजीरिया के उत्तरी राज्य कदुना में मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है जबकि 120 अन्य घायल हो गये हैं । शहर की एक निवासी ब्लेसिंग अउदू ने बताया कि 30 से अधिक शव एक ही कब्रिस्तान मे दफना दिया गया । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 08:14