Last Updated: Monday, April 9, 2012, 04:13
अबूजा: उत्तरी नाइजीरिया में एक चर्च के ढह जाने से कम से कम 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 31 अन्य जख्मी हो गयी। उधर, एक चर्च के नजदीक ही दो कार बम विस्फोट में कई लोगों की जान चली गयी। बेन्यू राज्य में यह चर्च ध्वस्त हो गया है। सरकारी प्रवक्ता क्लेटस अकवाया ने बताया कि इस घटना का किसी आतंकी घटना से लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य के अदामग्बे इलाके के सेंट रोबर्ट कैथोलिक चर्च के गिरने के पहले वहां काफी श्रद्धालु जमा थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 09:43