Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 00:00
अबूजा : नाइजीरिया के तेल समृद्ध डेल्टा क्षेत्र में एक समुद्री पोत पर सवार तीन भारतीय क्रू सदस्यों और एक रूसी अभियंता का हथियारबंद समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया। अधिकारियों ने यहां आज बताया कि अपहृत भारतीयों में जहाज का कैप्टन, मुख्य अधिकारी और एक अन्य अधिकारी शामिल है।
समुद्री लुटेरों ने सिंगापुर के झंडे वाले ‘एमडीपीएल कांटिनेंटल वन’ नामक इस जहाज पर सवार इन सदस्यों का 13 जून को अपहरण किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 00:00