Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 22:42
अबुजा : नाइजीरिया की वाणिज्यिक राजधानी लागोस के आवासीय इलाके में आज एक इमारत से एक विमान के टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम 153 लोगों के मारे जाने की आशंका है। दुर्घटना के तुरंत बाद डाना एयर के विमान में आग लग गई और धुआं निकलने लगा।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि किसी के जीवित बचने की बेहद कम संभावना है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसे विश्वास नहीं है कि कोई भी यात्री दुर्घटना में जीवित बचेगा। यह दुर्घटना लागोस प्रांत के इफाको स्थानीय सरकार क्ष़ेत्र में एक बस स्टॉप के निकट हुई।
यात्रियों और विमान के चालक दल के सदस्यों के अतिरिक्त मकान में रहने वाले लोग भी मरने वालों और घायलों की संख्या को बढ़ा सकते हैं। दुर्घटना के बाद दमकलकर्मियों समेत आपात सेवाओं को इलाके के लिए रवाना कर दिया गया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) ने कहा कि विमान अबुजा शहर जाने के लिए लागोस से रवाना हुआ था।
तेल संपन्न अफ्रीकी देश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रमुख हैरोल्ड डेमुरीन ने घटना की पुष्टि की लेकिन अब तक हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 22:42