Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 23:45
आबुजा : नाइजीरिया के रिवर्स प्रांत में गुरुवार को एक तेल टैंकर के पलटने के बाद लगी आग और विस्फोट से बच्चों और महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि इस हादसे में 50 अन्य घायल हो गए।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता युशुआ शोएब के मुताबिक, हमने मौके से 93 शव बरामद किए हैं। यह घटना प्रांत के ओकोगबे की है।
अधिकारी ने बताया कि 93 लोगों की मौत मौके पर हो गई और दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।
अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में 50 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 23:45