Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 22:41
कानो : नाइजीरिया में बोको हरम आतंकवादी संगठन के कथित बंदूकधारियों ने 42 लोगों की हत्या कर दी है। मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं। एक मेडिकल कार्यकर्ता और इलाके के बाशिंदों ने बताया कि अशांत योबे प्रांत में बीती रात एक माध्यमिक स्कूल पर यह हमला हआ।
पोतीस्कुम जनरल हॉस्पिटल के हलीरू अलीयु ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों को घेर लिया। उन्होंने स्कूल परिसर के अंदर विस्फोटक फेंके और गोलीबारी की। अलीयु ने एएफपी को बताया कि उन्हें बीती रात मामुदो स्थित सरकारी माध्यमिक स्कूल छात्रों और अन्य कर्मचारियों के 42 शव प्राप्त हुए हैं। उनमें से कुछ शव पर गोली के घाव हैं जबकि कई शव झुलसे हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 22:41