नाइजीरिया में हिंसक घटनाओं में 115 मरे

नाइजीरिया में हिंसक घटनाओं में 115 मरे


अबुजा : नाइजीरिया में संघर्ष प्रभावित क्षेत्र जोस के आसपास सुरक्षा बलों और घुमंतू फुलानी चरवाहों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 115 लोग मारे गए हैं। जो लोग आज मारे गये वे बारकिन लादी स्थानीय सरकार के क्षेत्र में करकुरुक गांव में कल मारे गये 63 अन्य लोगों के अंतिम संस्कार में भाग ले रहे थे, तभी हमलावरों ने और भी लोगों पर हमला कर दिया।

कल से आज तक कुल 115 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें सांसद भी शामिल हैं। लेकिन यह भी नहीं पता कि कितने सांसद मारे गये हैं। बारकिन लादी स्थानीय सरकार के अध्यक्ष एमेनुअल लोमांग और प्रतिनिधि सभा सिमोन म्वादकोम में बारकिन लादी का प्रतिनिधित्व कर रहे एक सदस्य आज बाल बाल-बच गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 09:35

comments powered by Disqus