नाइजीरिया: राष्ट्रपति को धमकी - Zee News हिंदी

नाइजीरिया: राष्ट्रपति को धमकी

पॉल ओहिया (अबुजा)  : कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन बोकेा हरम ने राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन की सरकार को गिराए जाने की धमकी दी है । राष्ट्रपति ने ऐलान किया था कि वह इस वर्ष के मध्य तक संगठन की गतिविधियों को नेस्तानबूद कर देंगे।

 

संगठन ने यू ट्यूब पर 14 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें संगठन के नेता अबुबकर शिकाउ को यह कहते हुए दिखाया गया है कि जोनाथन संगठन को नेस्तनाबूद करने में सफल नहीं हो सकेंगे और इसके विपरीत संगठन का मजबूत होना जारी रहेगा।

 

शिकाउ को वीडियो में क्लाशनिकोव राइफलें लिए हुए दो लोगों के साथ खड़ा दिखाया गया है ।
शिकाउ वीडियो में अरबी और हौसा भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं । ये भाषाएं उत्तरी नाइजीरिया में बोली जाती हैं।

 

उसने कहा कि जोनाथन का संगठन केा नष्ट करने की बात करना बेकार है क्योंकि एक काफिर इस प्रकार की बात कर रहा है । केवल खुदा ही हमें नष्ट कर सकता है। बोको हरम ने कई बम हमलों में बहुत से लोगों को मार डाला है ।यह संगठन देश में शरिया कानून लागू करवाना चाहता है। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, April 13, 2012, 11:23

comments powered by Disqus