Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 16:16
अबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी राज्य बेनूए में भूमि विवाद के कारण दो परंपरागत समुदायों के बीच हुई झड़प में महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 45 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरने वाले तिव पारंपरिक समुदाय के थे जबकि हमलावर फुलानी समूह का था जो सामान्यतया चरवाहे हैं। तिव मूल रूप से किसान हैं। हमलावरों ने उनके कुछ घर भी जला दिए।
पुलिस प्रवक्ता एजिक अलारिब ने बताया कि रविवार को हुए इस हमले में 16 लोग मारे गए हैं। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि कम से कम 45 लोग मारे गए। दोनों समुदायों में झड़प भूमि को लेकर होती है। फुलानी समुदाय भूमि को चारागाह के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है जबकि तिव उसे कृषि के लिए संरक्षित करना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 21:46