नाटो हमले फिर हुए तो देंगे मुंहतोड़ जवाब - Zee News हिंदी

नाटो हमले फिर हुए तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सेना को अफगानिस्तान में मौजूद नाटो बलों के अगले किसी हमले का पूरी ताकत से जवाब देने का आदेश दिया है।

सूत्रों के अनुसार कयानी ने अफगानिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर तैनात सैन्य ठुकरियों के कमांडरों को कहा है कि उनके पास जवाबी कार्रवाई के लिए अपनी क्षमता का इस्तेमाल करने की पूरी स्वतंत्रता है।

कयानी ने यह भी कहा है कि अगर नाटो बलों का हमला होता है तो किसी को भी अपने पद के अनुसार मिले अधिकारों पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कार्रवाई के लिए कोई स्पष्टिकरण नहीं देना होगा और सेना सभी जरूरी संशाधन मुहैया कराएगी।

गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान की सीमा पर स्थित दो सैन्य चौकियों पर हुए नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।

इसके बाद पाकिस्तान ने नाटो के सभी आपूर्ति मार्गों को बंद कर दिया था और अमेरिका से 15 दिनों के भीतर शम्सी हवाई छावनी खाली करने को भी कहा।इसके अलावा पाकिस्तान ने अफगानिस्तान मामले पर होने वाले बॉन सम्मेलन का भी बहिष्कार करने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि कयानी ने नाटो हमले को आक्रमकता का स्पष्ट उदाहरण’’ करार देते हुए इसे बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही।

कयानी ने यह भी कहा कि हमला करने वाले आसानी से बच नहीं सकते और राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचाये जाने को सबसे बड़ा नुकसान समझा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 09:11

comments powered by Disqus