‘नासा को पता था स्पेस शटल कोलंबिया होगा दुर्घटनाग्रस्त, `Columbia mission crew did not know they might die`

‘नासा को पता था स्पेस शटल कोलंबिया होगा दुर्घटनाग्रस्त'

‘नासा को पता था स्पेस शटल कोलंबिया होगा दुर्घटनाग्रस्त'लंदन : अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र (नासा) को पता था कि स्पेस शटल कोलंबिया अपने मिशन से लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा और इसमें सवार सभी अंतरिक्ष यात्री मारे जाएंगे। यह सनसनीखेज खुलासा कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर वेन हेल ने किया है।

नासा का अंतरिक्ष यान कोलंबिया 2003 में अंतरिक्ष मिशन पर गया था और अंतरिक्ष में 16 दिन रहने के बाद वापस लौटते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में भारतीय मूल की कल्पना चावला सहित सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी।

हेल के मुताबिक,‘शटल कोलंबिया में ऐसी खराबी आ गई थी जिसकी मरम्मत नहीं की जा सकती थी। शटल इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से बहुत दूर था, इसलिए इस खराबी को रोबोटिक आर्म के जरिए भी दूर नहीं किया जा सकता था।’ (एजेंसी)


First Published: Saturday, February 2, 2013, 17:33

comments powered by Disqus