Last Updated: Monday, March 12, 2012, 12:22
अमेरिका : सत्ता के शिखर पर पहुंचने और वहां से वाटरगेट कांड के चलते पतन के गर्त में जाने से बरसों पहले रिचर्ड निक्सन का एक और भी चेहरा था और वह था एक भावुक प्रेमी का जिसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर सतरंगी सपने देखे थे।
तिकड़मबाज डिक के नाम से कुख्यात होने से काफी पहले निक्सन ने अपनी प्रेमिका और बाद में पत्नी बनी पेट्रिसिया रेयान को जो प्रेम पत्र लिखे थे उनसे पता चलता है कि निक्सन काफी भावुक और रोमांटिक थे।
निक्सन ने शादी के बंधन में बंधने से पूर्व रेयान के साथ एक थियेटर ड्रामे में मंच पर साझेदारी की थी और उसके बाद दोनों के बीच दो साल तक चले प्रेम संबंध के दौरान दोनों ने एक दूसरे को दर्जनों पत्र लिखे जिनमें से छह पत्रों की शुक्रवार को रिचर्ड निक्सन प्रेसीडेंशियल लाइब्रेरी और म्यूजियम में प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
निक्सन ने रेयान को लिखे एक पत्र में बेहद रूमानियत के साथ काव्यात्मक तरीके से लिखा था, हर दिन और हर रात मैं तुम्हें देखना चाहता हूं और तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं। रविवार को चलो लोंग ड्राइव पर चलें, पहाड़ों की गोद में समा जाएं, अलाव की रोशनी में किताबें पढ़ें। निक्सन द्वारा लिखे गए ये पत्र उस निक्सन के व्यक्तित्व से कतई मेल नहीं खाते जो सत्ता के शीर्ष पर पहुंचा लेकिन वाटरगेट कांड के चलते जिसे 1974 में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा। रेयान और निक्सन जून 1940 में विवाह के बंधन में बंध गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 17:52