Last Updated: Monday, March 12, 2012, 12:22
सत्ता के शिखर पर पहुंचने और वहां से वाटरगेट कांड के चलते पतन के गर्त में जाने से बरसों पहले रिचर्ड निक्सन का एक और भी चेहरा था और वह था एक भावुक प्रेमी का जिसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर सतरंगी सपने देखे थे।