Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 18:34

वियना : संयुक्त राष्ट्र के मुख्य हथियार निरीक्षक ने आज कहा कि ईरान के साथ वार्ता एक बार फिर समझौते तक पहुंचने में विफल रही और नई बैठक का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है। समझौते के तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम का निरीक्षण बढ़ाने की बात है।
तेहरान से लौटने के बाद वियना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के हरमन नैकार्ट्स ने कहा, ‘हमारी दस्तावेज पर बातचीत हुई लेकिन हम दस्तावेज को अंतिम रूप नहीं दे सके।’ उन्होंने कहा, ‘बातचीत जारी रखने के प्रति हमारी वचनबद्धता अटल है। हम शेष मतभेदों का समाधान निकालने के लिए अब कठोर प्रयास करेंगे लेकिन आगे के रास्ते को प्रतिबिंबित करने के लिए समय की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘हम अगली बैठक की तारीख पर फिलहाल सहमत नहीं हुए हैं।’ उन्होंने इस बात पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि क्या दोनों पक्षों ने समझौते की दिशा में कोई प्रगति की है। आईएईए में ईरान के राजदूत अली असगर सुल्तानीह के हवाले से ईरानी संवाद समिति इसना ने कहा, ‘कुछ मतभेदों का समाधान किया गया है और कुछ मुद्दों पर तौर-तरीके के रूप में सहमति बनी है।’ सुल्तानीह ने कहा कि बैठक में नए प्रस्ताव रखे गए लेकिन उनपर भावी बैठकों में चर्चा की जाएगी। हालांकि उन्होंने नए दौर की वार्ता की तारीख नहीं बताई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 18:34