Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 16:43

वाशिंगटन : अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि उसे और परमाणु परीक्षण करने या प्रक्षेपास्त्र छोड़ने से बाज आना चाहिए। विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया, `भविष्य में कोई परमाणु परीक्षण करना या प्रक्षेपास्त्र छोड़ना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परषिद के प्रस्तावों का सरासर उल्लंघन होगा। इससे और दबाव और अलगाव बढ़ेगा।`
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेंट्रेल ने कहा, `इसलिए हम ऐसे कदम को कड़ाई से हतोत्साहित करना चाहेंगे।` उन्होंने उत्तर कोरिया के किसी ताजे परमाणु परीक्षण या प्रक्षेपास्त्र छोड़ने की स्थिति में अमेरिका द्वारा उठाए जाने वाले कदम के बारे में बोलने से इंकार किया। उत्तर कोरिया द्वारा 12 फरवरी को तीसरा परमाणु परीक्षण करने और अमेरिका व दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव अपने चरम सीमा पर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:31