'परमाणु मिसाइल बनाना चाहता है उ.कोरिया' - Zee News हिंदी

'परमाणु मिसाइल बनाना चाहता है उ.कोरिया'

 

सोल : दक्षिण कोरिया ने सोमवार को उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया कि वह उपग्रह से प्रेषित किये जाने वाले एक परमाणु मिसाइल को विकसित कर रहा है।

 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता पार्क जेओंग हा ने बताया, हमारी सरकार उपग्रह से लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल को उपग्रह से छोडने संबंधी उत्तर कोरिया की योजना को उकसाने वाली मानती है।

 

अंतरराष्ट्रीय दबाव को दरकिनार करते हुए प्योंगयांग ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वह शांतिपूर्ण प्रयोजन के तहत कक्षा में एक उपग्रह स्थापित करने के लिये 12.16 अप्रैल के बीच लंबी दूरी तक जाने वाला राकेट छोड़ेगा।

 

अमेरिका और अन्य देशों ने इसे संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध का तथा वाशिंगटन के साथ पिछले माह उस समझौते का उल्लंघन बताया है जिसमें परमाणु कार्यक्रम को छोडने की बात थी।

 

उधर टोक्यो से क्योदो के हवाले से मिली खबर में कहा गया है अगर यह राकेट उसकी सीमा से गुजरा तो वह उसे मार गिरायेगा।

 

रक्षा मंत्री नाओकी तनाका ने संसद के सत्र में कहा, मैं उसे (राकेट) गिराने के लिये सेल्फ-डिफेन्स फोर्स (एसडीएफ) को आदेश देने पर विचार कर रहा हूं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 19:19

comments powered by Disqus