Last Updated: Monday, December 3, 2012, 10:39

प्राग: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन संक्षिप्त दौरे पर चेक गणराजय पहुंचीं । वह रूस के साथ प्रतिस्पर्धा में जीतने और अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस के लिए 10 अरब डॉलर का परमाणु संयंत्र ठेका हासिल करने की उम्मीद से पहुंचीं हैं ।
विदेश मंत्री बनने के बाद हिलेरी की पूर्वी यूरोप के इस देश की यह पहली यात्रा है । वह प्राग में प्रधानमंत्री पीटर नेकास और विदेश मंत्री कैरेल श्वार्जेनबर्ग से मिलेंगी।
प्राग अपने तेमलिन संयंत्र को विस्तारित करने की योजना बना रहा है । इसके लिए दो कंपनियां मैदान में हैं ।
अमेरिका की वेस्टिंगहाउस को रूस की एटम स्टोर्टी एक्सपोर्ट से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है । फ्रांस की अरेवा कंपनी पहले ही बोली प्रक्रिया से बाहर हो गई है । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 10:39