Last Updated: Friday, October 7, 2011, 11:07
इस्लामाबाद : एडमिरल मोहम्मद आसिफ संडीला ने शुक्रवार को पाकिस्तान के नए नौसेना प्रमुख का पदभार संभाला. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जटिल और चुनौतीपूर्ण सुरक्षा वातावरण को ध्यान में रखते हुए उच्चस्तरीय सामरिक तैयारियों के प्रति वह प्रतिबद्ध हैं.
इस्लामाबाद स्थित पीएनएस जफर नौसेना परिसर में हुए कमान हस्तांतरण कार्यक्रम के दौरान 57 वर्षीय संडीला ने एडमिरल नोमान बशीर का स्थान लिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘वर्तमान सुरक्षा वातावरण जटिल और चुनौतीपूर्ण है और समुद्र और स्थलीय सुरक्षा के मद्देनजर हमारी जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए, यह हमारा कर्तव्य है कि सरकार और जनता की पूरी संतुष्टि के साथ हम इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.’
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 7, 2011, 16:37