Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 15:03
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से कम से कम 35 गांव जलमग्न हो गए हैं । प्रांत के पसरूर और सियालकोट जिलों के गांवों में चार फुट तक पानी भर गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से सैकड़ों एकड़ फसलें नष्ट हो गई हैं । गांवों से कुछ लोग अपने सामान और मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात पर भी असर पड़ा है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 15:03