Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 17:00
कराची : पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर गोलीबारी की। इस घटना में घाना के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए।
मोटरसाइकिल सवार दो बंदूकधारियों ने दोपहर बाद कराची में एक अफगान शरणार्थी शिविर के पास वाहन पर गोलीबारी की।
घायल हुआ घाना का नागरिक डॉक्टर है जो सोहराब गोठ क्षेत्र में एक शिविर के दौरे पर था जहां बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही थी ।
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि घाना के नागरिक को दो गोलियां लगीं, जबकि वाहन चालक के हाथ में गोली लगी।
किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले बंदूकधारी फरार हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 17:00