पाक को सैन्य सहायता में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी

पाक को सैन्य सहायता में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी

पाक को सैन्य सहायता में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरीवाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका दिया है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने इस्लामाबाद को दी जाने वाली सैन्य सहायता में 65 करोड़ डॉलर की कटौती के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है।

साथ ही एक रिपब्लिकन सांसद ने पाकिस्तान को शातिर विश्वासघाती ‘‘बेनेडिक्ट अर्नोल्ड’’ भी करार दिया।

पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता में कटौती संबंधी प्रस्ताव कांग्रेस के रिपब्लिकन सांसद टेड पोए ने पेश किया जिसे सदन में ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई।

पोए ने 1.3 अरब डॉलर की कटौती की मांग की थी लेकिन सिर्फ 65 करोड़ डॉलर की ही कटौती की गई। अब यह संशोधन मंजूरी के लिए सीनेट के पास जाएगा।

सदन की विदेश मामलों की समिति के एक सदस्य पोए ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान अमेरिका के लिए ‘बेनेडिक्ट अर्नोल्ड’ है। वह विश्वासघाती, छलिया और अमेरिका के लिए खतरा हैं।

बेनेडिक्ट अर्नोल्ड एक अमेरिकी जनरल था जो ‘क्रांतिकारी युद्ध’ (रिवोलूशनरी वार) के दौरान ब्रिटिश पक्ष से जुड़ गया था।
पोए ने कहा, यह कथित सहयोगी लगातार अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता ले रहा है और हम पर हमला करने वाले उग्रवादियों को धन दे रहा है। हम धन दिए जा रहे हैं। समय आ गया है कि हम लगाम कसें। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 20:00

comments powered by Disqus