पाक ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण - Zee News हिंदी

पाक ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण



इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु सक्षम हत्फ 4 बैलेस्टिक मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया जो भारत में लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।

 

भारत के 5000 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम अग्नि पांच मिसाइल का परीक्षण करने के छह दिन बाद पाकिस्तान ने आज यह परीक्षण किया।

 

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी कि हत्फ-4 का सफल परीक्षण किया गया। इसे शाहीन-1 ए के नाम भी जाना जाता है।

 

रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि आज जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया वह शाहीन-1 का एक उन्नत संस्करण है और उसकी मारक क्षमता एवं तकनीकी मापदंड उन्नत हैं।

 

हालांकि सेना ने यह नहीं बताया कि इस मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है लेकिन हत्फ-4 का मूल संस्करण 750 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

 

परमाणु एवं अन्य आयुध ले जाने में सक्षम यह मिसाइल भारत के काफी अंदर तक लक्ष्यों को निशाना बना सकती है।

 

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार मिसाइल का भेदन लक्ष्य हिंद महासागर में था। पाकिस्तान ने पहले ही इस परीक्षण के बारे में भारत को बता दिया था और उससे कहा था कि इस क्षेत्र पर उड़ने वाले विमानों को उपयुक्त चेतावनी जारी करे।

 

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने हत्फ-4 के सफल परीक्षण को लेकर वैज्ञानिकों एवं सैन्य अधिकारियों को बधाई दी है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 14:01

comments powered by Disqus