Last Updated: Monday, February 24, 2014, 20:33
भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल ‘आकाश’ का आज यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर समुद्र स्थित चांदीपुर के समेकित परीक्षण रेंज से परीक्षण किया। मिसाइल ने एक उड़ते लक्ष्य पर निशाना साधा जिसे पायलट रहित लक्ष्य विमान ‘लक्ष्य’ ने सहारा दे रखा था।