Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 10:54
नई दिल्ली/इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी रहने के बीच पाकिस्तान ने बुधवार को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय गोलीबारी में अपनी सेना के कैप्टन के मारे जाने पर `कड़ा प्रतिरोध` जताया। भारत ने कहा है कि उसने पाकिस्तान की गोलीबारी का `माकूल जवाब` दिया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बागले को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और शकमा सेक्टर, करगिल में बीती रात भारतीय सेना की ओर से हुई अकारण गोलीबारी जिसमें पाकिस्तानी सेना का एक कैप्टन मारा गया और एक अन्य जवान जख्मी हो गया, को लेकर कड़ा प्रतिरोध जताया गया है।
इसके जवाब में भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने 20 अगस्त की रात 9 बजे से 21 अगस्त के 4 बजे भोर तक अपने मोराल सेक्टर से भारत के कारगिल सेक्टर में स्थित भारतीय चौकी पर अकारण गोलीबारी की। भारत ने कहा है कि भारतीय सेना ने उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 10:54