Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 17:29
लाहौर : लाहौर से करीब तीन महीने पहले लापता हुईं भारत के पंजाब राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की महिला रिश्तेदार के बारे में सुरक्षा एजेंसियों के पास अभी तक कोई खबर नहीं है ।
जांचकर्ताओं का मानना है कि कनाडा की नागरिक राजविन्दर कौर गिल अपने रत्नों के व्यापार के सिलसिले में लाहौर आयी थीं । वह अगस्त में लाहौर पहुंचने के कुछ ही समय बाद से लापता हैं ।
सुखबीर सिंह बादल ने हाल ही में अपने लाहौर दौरे पर उनके लापता होने के मामले को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के समक्ष उठाया था जिसके बाद उन्हें खोजने की कोशिश शुरू हुई है ।
पंजाब पुलिस प्रमुख हाजी हबिबुर रहमान को सौंपी गई प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि गिल अगस्त के मध्य में कनाडा से दुबई होते हुए लाहौर पहुंची थीं ।
लाहौर में वह तीन होटलों में रहीं... मॉल रोड पर अवारी होटल, रेलवे स्टेशन के पास शोबरा होटल और लोवर माल रोड पर आमेर होटल । यहां वह कुछ अज्ञात लोगों से भी मिली थीं ।
पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक जांचकर्ता ने जानकारी दी, ‘‘हम उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ।’’ सूचनाओं के अनुसार गिल 21 अगस्त से लापता हैं । उस दिन गिल न्यूज वन चैनल के पत्रकार इकबाल हुसैन से मिलने के लिए कराची जाने वाली थीं ।
जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने हुसैन से पूछताछ की है लेकिन उन्हें सिर्फ इतना ही पता चला है कि गिल उनसे मिलने आने वाली थीं ।
पंजाब पुलिस ने प्रांतीय सरकार से कहा है कि वह आगे की जांच के लिए संयुक्त टीम गठित करने पर विचार करे ।
हालांकि पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि गिल के खुफिया एजेंसियों के हिरासत में होने की बात को भी पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है ।
गिल के पिता सिकन्दर सिंह ने इस मामले में मदद मांगते हुए बादल को पत्र लिखा है ।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘जहां तक मैं आपको जानता हूं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के साथ आपके संबंध अच्छे हैं । हमें आशा है कि वह सुरक्षित घर वापस आएंगी । 13 वर्ष पहले कनाडा आने से पहले तक मैंने भारतीय वायुसेना के लिए काम किया है । मेरे परिवार के अन्य लोग वर्ष 2007 में कनाडा आए हैं ।
सिंह ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘उसके बाद मेरी बेटी को ज्यूरिख के बैंक में नौकरी मिल गई और वह स्विटजरलैंड चली गई । वह अगस्त में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाहौर गई लेकिन उसके बाद से लापता है ।’’ उर्दू अखबार जंग के पत्रकार इमदाद भाटी ने कहा कि उनकी गिले के पिता से बात हुई है ।
उन्होंने कहा, ‘‘सिंह दिसंबर के पहले सप्ताह में यहां आ रहे हैं और वह सरकारी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 17:29